पटना में STET अभ्यर्थियों का 18 अप्रैल को पैदल मार्च और जेल भरों आंदोलन, जानिए क्या हैं पूरा मामला
पटना। 2019 के STET मेरिटधारी अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर 18 अप्रैल को सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में हैं। इसे लेकर वीडियो मैसेज से अन्य अभ्यर्थियों को सड़क पर उतरने का आह्वान किया जा रहा है। इस विडियो को मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी ओम प्रकाश ने जारी किया है। वीडियो में कहा गया हैं की 18 अप्रैल का दिन भयावह होने वाला है। सरकार और उनके अधिकारियों को सबक सिखाने का समय आ गया है। आगे विडियो में कहा गया हैं की ये लड़ाई हमलोग कोर्ट और अधिकारियों के ऑफिस में चक्कर काटने से नहीं जीतेंगे। इस लड़ाई को जीतने के लिए हमें लोहिया और जेपी के जैसे सड़कों पर आंदोलन करना होगा।
वही इस ज़ारी विडियो में कहा गया हैं की हमें एक साथ आना होगा। सरकार भीड़तंत्र से डरती है। सबक सिखाने के लिए हमें सड़कों पर उग्र आंदोलन करना होगा। वीडियो के बारे में एक अभ्यर्थी अनिल ने बताया कि हम लोग सरकार के खिलाफ जेल-भरो आंदोलन करने वाले हैं। सड़कों पर मार्च करेंगे। अगर पुलिस जेल ले जाएगी तो जेल में ही धरने पर बैठेंगे। जानकारी के अनुसार, STET 2019 की परीक्षा में 80,402 अभ्यर्थी पास हुए थे। इसमें 30,675 अभ्यर्थियों को मेरिट लिस्ट में रखा गया था, लेकिन अभी तक इनकी नियुक्ति नहीं की गई है। ये अभ्यर्थी पहले भी कई बार आंदोलन कर चुके हैं। एक बार तो एक अभ्यर्थी ने आत्मदाह करने की भी कोशिश की थी।