पटना सिटी में बाइक चोरी करते दो शख्स का विडियो वायरल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना में इन दिनों बाइक चोर गिरोह काफी सक्रिय हो गए है। वही इस आतंक से पूरे शहर में अपने वाहनों को लेकर चिंता बढ़ गई है। आलम यह है कि दिनदहाड़े शातिर चोर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वही यह ताजा मामला पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के झाऊंगज का है। जहां, दो शातिर चोरों ने बाइक की चोरी कर ली। तभी कार में बैठे एक शख्स ने चोरी का विडियो बनाकर वायरल कर दिया। दरअसल, गायघाट निवासी राहुल कुमार झाऊंगज के पास गाड़ी खड़ी कर किसी काम से गया था। तभी दो शातिर चोर खड़ी बाइक के पास आया और बाइक लेकर फरार हो गया। तभी एक कार सवार शख्स ने पूरी वारदात को मोबाइल में कैद कर लिया। वही पीड़ित युवक ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पीड़ित ने युवक ने बताया कि किसी काम से झाऊंगज आया था। वहां गाड़ी खड़ी करने के बाद काम के सिलसिले में अंदर गए थे। शातिर चोरों ने उनकी बाइक को उड़ा लिया। पीड़ित युवक ने बताया कि घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि अमृतवर्षा नहीं करता है।
जांच में जुटी पुलिस
वही इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो युवक है। जिसमें एक युवक गाड़ी की रेकी कर रहा तो दूसरा मौका मिलते ही बड़े ही आसानी से गाड़ी लेकर फरार हो जाता है। वही इस घटना को कार पर सवार लोग अपने मोबाइल में इस घटना को कैद कर लिया है। फिलहाल चौक थाना पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर चोर की पहचान करने में जुटी है।
