December 24, 2024

मेरे बयान को गलत रूप से पेश किया गया, हमने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही : मीसा भारती

  • पीएम पर बयान से बैकफुट पर मीसा, कहा- चुनावी बांड की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही थी

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में लालू यादव की बेटी और राजद नेत्री मीसा भारती के बयान पर राजनीतिक गरमा गई है। बीजेपी के साथ एनडीए के अन्य दलों के नेता मीसा भारती पर बड़बोलेपन का आरोप लगा रहे हैं। एक के बाद एक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसके बाद अब एक बार फिर से इस मामले में मीसा भारती ने सफाई दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं पीएम मोदी को जेल भेजने की बात नहीं कह रही बल्कि मेरी पूरी बातों को सुनिए उसके बाद कुछ बोलिए। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने निकली मीसा भारती ने जब यह सवाल किया गया कि आप पीएम मोदी को जेल भेजने की बात कह रहे हैं तो उन्होंने कहा कि मैं जब बयान दिया है आप लोगों ने क्या उसे पूरा सुना है। किस संदर्भ में मैंने पूरी बात कही है। प्रधानमंत्री जी को लेकर मैं यही कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणी की है इलेक्टोरल बांड के ऊपर मैंने उसे पर कहा था कि यदि हमारी सरकार आई तो फिर इसकी जांच करवाई जाएगी और जोड़ लोग इसमें दोषी होंगे उनको जेल भेजा जाएगा। मीसा भारती ने कहा कि भाजपा एनडीए के लोग हो या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह लोग ईडी,सीबीआई, इनकम टैक्स से विपक्ष के नेताओं के घर रेड डलवा कर उनको जेल भेज रहे हैं। तो यही बात तो मैं कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के पास कोई मुद्दा है ही नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी महंगाई बेरोजगारी पर बात कर रहे हैं क्या? मेरे बयानों को तोड़कर पेश किया गया है मेरे बातों को पूरा सुनना चाहिए था। लेकिन यह जनता सब जानती है और जनता के बीच यह बातें नहीं चलेगी। मैंने इलेक्ट्रोल बॉन्ड पर टिप्पणी किया था और उसे पर मैंने अपनी बातें कही थी। उधर, आज गया और नवादा में नीतीश कुमार के रोड शो को लेकर कहा कि उनके लिए मैं क्या कहूं वह हमारे अभिभावक हैं हमसे बड़े हैं। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि यह यात्रा लगता है चार लाख पार या 4000 पार करने निकली है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed