बिहार में अघोषित आपातकाल की स्थिति, राजेश भट्ट ने कहा- सरकार के फैसलों से शिक्षक अभ्यर्थी दर-दर भटकने को मजबूर
पटना। लोजपा (रा) ने शिक्षकों के मुद्दे पर बिहार सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट का कहना है कि बिहार में अघोषित आपातकाल की स्थिति बनी हुई है। जिस तरह से आपातकाल के दौरान किसी भी व्यक्ति से अभिव्यक्ति की आजादी छिन ली जाती है, वैसे ही प्रदेश सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों से उनके अभिव्यक्ति की आजादी छीन ली है। सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों को धमकी दे रही है कि वह जो मर्जी वह करेगी लेकिन मौलिक अधिकार के तहत अभिव्यक्ति और विरोध की आजादी किसी को नहीं देंगे। वही आगे भट्ट का कहना है कि जब से बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है शिक्षक और शिक्षा को हाशिए पर ढकेल दिया है। सरकार द्वारा तरह-तरह के बेतुके प्रयोग कर शिक्षक अभ्यर्थियों को लगातार परेशान किया जा रहा है और विरोध करने पर जेल भेजे जाने की धमकी दी जा रही है। वही भट्ट ने कहा कि सरकार अपने फैसलों और निर्णयों पर कभी कायम नहीं रहती। हर रोज नियमों और प्रक्रियाओं में बदलाव की वजह से प्रदेश के हजारों होनहार युवक बेरोजगार है और शिक्षक अभ्यर्थी दर-दर भटकने को मजबूर है। वही आगे भट्ट ने सरकार को चेताते हुए कहा कि वह अपनी तानाशाही रवैये पर विराम लगाएं। अन्यथा प्रदेश के युवा जब अपने पर आ जाएंगे तो तख्तापलट होते देर नहीं लगेगी।