BIHAR : सभी CS को AES-JE एवं कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रभावी कदम उठाने का निर्देश
- स्वास्थ्य मंत्री ने किया राज्यस्तरीय मासिक समीक्षात्मक बैठक
पटना। गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति एवं अद्यतन स्थिति की समीक्षा हेतु सभी क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं, सिविल सर्जन, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक की राज्यस्तरीय मासिक समीक्षात्मक बैठक में शामिल हुए। बैठक में विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
बैठक में मंत्री ने सभी सिविल सर्जन को एईएस/जेई एवं कोरोना की रोकथाम को लेकर प्रभावी कदम उठाने एवं कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ टीकाकरण पर विशेष जोर देने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही मातृ-मृत्यु दर को कम करने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने हेतु भी हरसंभव प्रयास करने पर जोर दिया। इसके अलावा सभी राज्य कार्यक्रम पदाधिकारियों को स्वास्थ्य प्रक्षेत्र अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की गति पर नजर रखते हुए जिलों में औचक निरीक्षण करने को भी कहा। विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को समय-समय पर दिये जाने वाले प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए भी पदाधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रत्यय अमृत द्वारा स्वास्थ्य प्रक्षेत्र के कार्यक्रमों के संबंध में संबोधित किया गया।
उक्त बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति (एईएस/जेई सहित), स्वास्थ्य कार्यक्रमों हेतु निर्धारित सूचकांकों की प्रगति, कार्यक्रमवार आवंटित राशि की व्यय की अद्यतन स्थिति एवं समय-समय पर मुख्यालय स्तर से निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुपालन की भी समीक्षा की गई। उक्त बैठक दो दिनों तक आयोजित की गई है, जिसमें पहले दिन पटना समेत 18 जिले शामिल रहे। वहीं मंगलवार को भी अन्य 20 जिले की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति संजय कुमार सिंह, डॉ. कौशल किशोर, अपर सचिव, स्वास्थ्य, शशांक शेखर सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव, कमल नयन, प्रशासी पदाधिकारी, राज्य स्वास्थ्य समिति, अमिताभ कुमार, प्रशासी पदाधिकारी, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, राजेश कुमार उप सचिव, राज्य स्वास्थ्य समिति, अविनाश कुमार पांडेय, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, राज्य स्वास्थ्य समिति समेत 18 जिलों के सिविल सर्जन, डीपीएम समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकीरी उपस्थित थे।