December 15, 2024

बोचहां विधानसभा उपचुनाव पर राज्य निर्वाचन आयोग अलर्ट, 18 टीमों का हुआ गठन, हेल्पलाइन नंबर जारी

पटना। बोचहां विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 18 टीमों की तैनाती की है। इस संबध में तमिलनाडु के आईआरएस अधिकारी व्यय पर्यवेक्षक तमीज वेंदन की देखरेख में टीमों ने कामकाज शुरू कर दिया है। वोटों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए 3 उड़नदस्ता, 9 स्थैतिक जांच टीम, दो सहायक व्यय पर्यवेक्षक, दो वीडियो निगरानी, एक वीडियो अवलोकन व एक लेखा टीम सक्रिय हो गई है। जानकारी के मुताबिक, नामांकन तिथि समाप्त होने के बाद 9 स्थैतिक टीम बोचहां के प्रमुख चौक-चौराहों के अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर तैनात की गई है। टीम स्थानीय लोगों से वोटों की खरीद-फरोख्त व वोटरों को शराब, रुपये, कपड़े व अन्य सामानों का प्रलोभन के संबंध में फीडबैक लेकर वरीय अधिकारियों को सूचित कर रही है। स्थानीय चौक-चौराहों से गुजरने वाले संदिग्ध लोगों पर निगरानी व उनकी जांच की जा रही है। वहीं, तीन उड़नदस्ता वोटों की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए लगातार विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रही है। उम्मीदवारों व उनके समर्थकों की बैठकों पर नजर रखी जा रही है।

वही, व्यय कोषांग के नोडल अधिकारी सह वाणिज्यकर विभाग के संयुक्त आयुक्त गोपाल प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि बोचहां विधानसभा चुनाव को लेकर व्यय कोषांग की टीमें सक्रिय हो गई हैं। अलग-अलग टीमें क्षेत्र में निगरानी कर रही हैं। वोट की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की गई है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ साथ नामांकन की फाइनल सूची जारी होने के साथ उम्मीदवारों से प्रतिदिन खर्च की रिपोर्ट ली जाएगी। इसके लिए कार्यालय में केंद्र गठित किया जाएगा। उपचुनाव के लिए कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। भाजपा, राजद, वीआईपी व कांग्रेस प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं। 12 अप्रैल को चुनाव व 16 अप्रैल को वोटों की काउंटिंग होगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed