February 8, 2025

पटना के निजी अस्पताल में स्टेट बैंक के मैनेजर की कोरोना से मौत, मोतिहारी के हरसिद्धि ब्रांच में थे कार्यरत

file photo

पटना । बिहार में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में जहां पॉजिटिव मामले रोज बढ़ रहे हैं, वहीं मौतें भी हो रही हैं। मोतिहारी में स्टेट बैंक के मैनेजर की कोरोना से मौत हो गई है। प्रबंधक की मौत के बाद उनके घर में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

घटना बिहार के मोतिहारी जिले की है, जहां हरसिद्धि के स्टेट बैंक के ब्रांच मैनेजर की कोरोना से मौत हो गई। बता दें कि तीन दिन पहले ही वह कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। विदित हो कि इससे पहले बीते दिन सोमवार को 24 घंटे के भीतर 67 लोगों की मौत हुई थी। राजधानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 16 मरीजों की मौत हुई थी।

कल सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 16 लोगों की मौत हुई। जबकि गया और मुजफ्फरपुर में सात-सात लोगों ने अपनी जान गंवाई। इसके अलावा भागलपुर में पांच और नालंदा में चार लोगों की मौत हुई। कई ऐसे जिले हैं, जहां एक ही दिन में दो-दो लोगों की मौत कोरोना से हुई। एनएमसीएच में एपिडेमियोलॉजिस्ट और नोडल अफसर डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि आज 54 नए संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया। जबकि 35 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ अपने घर वापस लौट गए। नोडल अफसर डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने आगे बताया कि डब्ल्यूएचओ और भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सभी 16 शवों को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया।

You may have missed