शिक्षक नियोजन के 7वें चरण की प्रक्रिया शुरू नही पर CTET अभ्यर्थियों का हंगामा, जानिए पूरा मामला
पटना। राजधानी पटना में शिक्षक नियोजन को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया है। सीटीईटी उतीर्ण छात्रों ने सातवें चरण के शिक्षक नियोजन को लेकर धरना दिया। दरअसल सातवें चरण की नियोजन प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण सीटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थी सड़क पर उतरकर हंगामा कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास को घेरने जा रहे इन अभ्यर्थियों को पुलिस ने सचिवालय के पास घेर लिया, जहां वो जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बार बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है लेकिन बहाली नहीं की जा रही है इसीलिए हम सड़क पर हैं।
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास को घेरने जा रहे इन अभ्यर्थियों को पुलिस ने सचिवालय के पास घेर लिया, जहां वो जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बार बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता है लेकिन बहाली नहीं की जा रही है इसीलिए हम सड़क पर हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि हम सातवें चरण के शिक्षक बहाली के अभ्यर्थी हैं। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द हमें नियुक्ति दी जानी चाहिए।