यूपी : बागेश्वर बाबा के दिव्य दरबार में भगदड़ से अफरा-तफरी, 10 लोग घायल
यूपी । ग्रेटर नोयडा में बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में भगदड़ मच गई है। भारी भिड़ और उमस भरी गर्मी के कारण कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। बाद में कार्यक्रम को बंद करना पड़ा। बताया जा रहा है कि आयोजकों की लापरवाही के कारण व्यवस्था चरमरा गई थी। ग्रेटर नोयडा में इन दिनों बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री श्रीमदभगवद्गीता कथा कर रहे हैं। वहां बनाए गए सभी तीन पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। गर्मी बढ़ी तो पंडाल में श्रद्धालु बेचैन होने लगे। इसके बाद गर्मी के कारण कुछ श्रद्धालु बेहोश हो गए जिसके बाद दिव्य दरबार में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद दिव्य दरबार में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक भगदड़ और गर्मी की वजह से 10 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं एक महिला को करंट लगने की भी बात सामने आ रहा है। हालात को बिगड़ता देख पुलिस ने आयोजकों को कार्यक्रम समाप्त करने के लिए कहा। जिसके बाद कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया।