बक्सर स्टेशन पर कोरोना जांच से बचने को दूसरे राज्यों से आए लोगों में मची भगदड़
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/buxar.jpg)
बक्सर । बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले को देखते हुए प्रदेश सरकार ने अलग-अलग राज्यों से लौट रहे लोगों की जांच स्टेशन या एयरपोर्ट पर करना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन दूसरी तरफ बक्सर जिले में लोग कोरोना की जांच से बचने के लिए स्टेशन परिसर से बाहर भाग रहे हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
क्योंकि कोरोना को लेकर लोगों में दहशत है। ऐसे में बक्सर की यह घटना काफी चिंताजनक है। बक्सर के स्टेशन पर न लोग सही से मास्क का इस्तेमाल करते नजर आए और न ही शारीरिक दूरी का पालन किया। भगदड़ में कई छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
स्टेशन पर मौजूद अधिकारी के अनुसार एक व्यक्ति के चेहरे पर घबराहट साफ दिखाई दे रही थी जब वो स्टेशन से बाहर निकल रहा था। इस दौरान उसे एक स्वास्थ्यकर्मी ने रोकते हुए बाहर जाने से पहले कोविड-19 टेस्ट करने को कहा. तो वह भागकर स्टेशन परिसर से बाहर जाने लग गया। अधिकारी ने कहा कि प्रतिदिन ऐसा वाक्या होता है।
इतना ही नहीं जब यात्रियों को बाहर जाने से रोका, तो वे बहस करने लगे. घटना के समय स्टेशन पर कोई पुलिसकर्मी नहीं था। बाद में एक पुलिसकर्मी आईं और उन्होंने कहा कि वह अकेले होने की वजह से असहाय है। गौरतलब है कि देश में बढ़ते कोरोना को देखते हुए बक्सर जिला प्रशासन कई तरह के प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद भी लोग सर्तक नहीं हो रहे। वहीं कोरोना से प्रभावित मुंबई, पुणे व दिल्ली से ट्रेनों से रोजाना बड़ी संख्या में प्रवासी आ रहे हैं. ये सभी बेरोजगारी व लॉकडाउन के डर से वापस घर लौट रहे हैं।