आरा में रंगदारी नहीं देने पर प्राइवेट पार्ट में मारा चाकू : 2 युवक जख्मी, आरोपी फरार
आरा(भोजपुर)। बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के सिन्हा ओपी अंतर्गत नथमलपुर गांव में गुरुवार देर शाम रंगदारी नहीं देने को लेकर बदमाशों ने टेंट व्यवसाई सगे भाइयों को चाकू से गोद दिया। जहां खून से लथपथ एक भाई जमीन पर जा गिरा। जख्मी एक युवक को चाकू बाय साइड हाथ, पंजरी और प्राइवेट पार्ट में मारी गई है। जिसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे बड़हरा पीएससी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
रंगदारी नहीं देने पर किया हमला
वही इन जख्मियों में बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी भरत साह का 26 वर्षीय पुत्र शंभू कुमार और 20 वर्षीय पुत्र मल्लू साह शामिल है। जख्मी शंभू साह टेंट हाउस चलाते है। उनका बालू चक बाजार के पास दुकान है। वही जख्मी शंभू साह ने बताया की गांव का एक बदमाश दुकान पर आया और उनसे रंगदारी के नाम पर 50 हजार रुपया मांगने लगा, लेकिन हम अपने दुकान से घर चले आए। जब घर के बाहर घूमने के लिए आ रहे थे तभी उक्त बदमाश घर पर आया और फिर से रंगदारी मांगने लगा। जब हमलोगों ने देने से मना किया तो घर के बाहर खड़ी मेरे पिकअप में पेट्रोल डालकर जलाने लगा। जब हमलोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश किया तो उसने चाकू निकाल मारने लगा। चाकू मारता देख मेरा छोटा भाई मल्लू आया तो उसने उसको भी चाकू मार दिया। जिससे हम दोनों जख्मी हो गए। दोनों जख्मी भाइयों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। पीड़ित भाइयों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं इस घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।