November 8, 2024

पटना के रामकृष्णा नगर के थानाध्यक्ष को एसएसपी ने किया निलंबित, जानें किस दो और थाने के एसएचओ भी बदले गए

पटना । रामकृष्णा नगर के थानेदार व इंस्पेक्टर राजेश्वर प्रसाद को निलंबित कर दिया है। रविवार को यह कार्रवाई एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने की है। थाने के तैनात दूसरे अफसरों और सिपाहियों पर नियंत्रण नहीं है ये आरोप उसपर लगाया गया है।

तीन दिन पहले ही रात में इसी थाने में पोस्टेड क्विक मोबाइल के तीन जवानों को एक दुकानदार से साढ़े चार हजार रुपये अवैध उगाही करने के मामले में पहले निलंबित किया गया था, फिर उनके खिलाफ एफआईआर की गई। इसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

इसी वजह से आज थानेदार को निलंबित किया गया है। 1994 बैच के इंस्पेक्टर जहांगीर आलम को रामकृष्णा नगर का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लंबे वक्त से ये स्पेशल ब्रांच में काम कर रहे थे।

दूसरी तरफ, एसएसपी ने पीरबहोर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रिजवान आलम को बदल दिया है। दो साल का कार्यकाल होने के कारण उन्हें थाना से हटाकर उन्हें पटना पुलिस के लॉ एंड ऑर्डर सेल में तैनात किया गया है। इनकी जगह पर स्पेशल ब्रांच से आए 1994 बैच के इंस्पेक्टर मो. सहाबी उल हक को पीरबहोर थाना की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

इन दोनों के अलावा एसएसपी ने पटना सिटी के दीदारगंज थाना में नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है। इंस्पेक्टर चेतना नंद झा को वहां का नया थानेदार बनाया गया है।

लंबे वक्त से ये पटना पुलिस लाइन में थे। पिछले सप्ताह ही विजिलेंस की टीम ने दीदारगंज के थानाध्यक्ष को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। उसके बाद से वहां के थानाध्यक्ष का पद खाली था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed