शराब मफियां के साथ मिलकर अवैध धंधा कर रहा था बिहार पुलिस का जवान, पटना SSP ने 7 को किया सेवा से बर्खास्त

पटना। बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से पुलिस पर शराब कारोबारियों से मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं। वही ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां शराब के धंधेबाजों से साठगांठ के आरोप में पटना के SSP राजीव मिश्रा ने दीघा थाने में तैनात 7 पुलिस जवान को निलंबित कर दिया है। दरअसल, बीते 25 नवंबर को दीघा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 90 लाख की शराब को जब्त किया था। पटना SSP राजीव मिश्रा को खबर मिली थी कि थाने के बैरक में शराब की बोतलें रखी गई हैं। SSP ने सिटी एसपी वैभव शर्मा को इसका जांच का जिम्मा सौंपा। एसपी ने जांच में मामले को सही पाया और थाने के बैरक से शराब की बोतलें बरामद करने के बाद इसकी रिपोर्ट SSP को सौंपी थी। एसपी की रिपोर्ट पर एक्शन लेते हुए SSP ने दीघा थाने में तैनात 7 पुलिस जवानों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। बता दे की निलंबित किए गए सभी पुलिसकर्मियों पर शराब कारोबारियों से साठगांठ करने का आरोप है। वही इस मामले में थाना प्रभारी रामप्रीत पासवान पहले ही लाइन हाजीर किया जा चुका है। SSP की इस कार्रवाई से पटना पुलिस में हड़कंप मच गया है। वही इस मामले में थाना प्रभारी रामप्रीत पासवान, दारोगा फूल कुमार चौधरी, चालक सिपाही राजेश कुमार, होमगार्ड जवान सुरेंद्र कुमार व फायर ब्रिगेड के चालक चंदन कुमार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। वही केस दर्ज करने के बाद पुलिस पहले ही फूल कुमार चौधरी व राजेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
