February 4, 2025

दोस्त को सरकारी नौकरी लगवाने के लिए एसएससी की परीक्षा में बैठा मुन्ना भाई गिरफ्तार

पटना। कहते हैं कि दोस्ती के लिए सच्चे दोस्त कुछ भी कर गुजरने से परहेज नहीं करते। ऐसे ही एक दोस्त को सरकारी नौकरी लगवाने के लिए एसएससी की परीक्षा में बैठा मुन्ना भाई गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए शातिर मुन्ना भाई का नाम कुंदन कुमार है, जो शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना के डोवाडीह गांव का रहने वाला है। पटना के पाटलिपुत्रा थाना एरिया में गुरुवार को इयॉन डिजिटल सेंटर में एसएससी सीजीएल चैप्टर 2 की ऑनलाइन परीक्षा का सेंटर था। परीक्षा शुरू होते ही सेंटर सुप्रीटेंडेंट रिषभ कुमार ने कैंडिडेट्स की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान उनकी नजर कुंदन पड़ी तो उसकी गतिविधि संदिग्ध लगी। जांच और पूछताछ में कुंदन अपने दोस्त मृगेंद्र कुमार सिंह की जगह पर एग्जाम देने की बात कबुल कर लिया। पुलिस को इस बात की आशंका है की कुंदन रूपये लेकर दुसरे के जगह परीक्षा में बैठने वाले गिरोह का हो सकता है। हालाँकि गिरफ्तार कुंदन ने बताया है की मृगेंद्र उसका दोस्त है इसलिए वह उसे सरकारी नौकरी लगवाने के लिए परीक्षा में उसके स्थान पर बैठा था। जानकरी के मुताबिक मृगेंद्र मूल रूप से छत्तीसगढ़ के कोरबा का रहने वाला है। जिसका रौल नंबर 3208312646 था। परीक्षा में मृगेंद्र की जगह उसका दोस्त कुंदन परीक्षा दे रहा था। सेंटर पर जांच के दौरान शक होने पर सेंटर सुप्रीटेंडेंट कुंदन की चालाकी पकड ली। पूछताछ में कुंदन ने अपनी असलियत बता दी। सेंटर सुपरिटेंडेंट ने इसकी जानकारी पाटलिपुत्रा थाना की पुलिस को दी। पाटलिपुत्र पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मुन्ना भाई कुंदन को गिरफ्तार कर लिया। सेंटर सुप्रीटेंडेंट के बयान पर कुंदन के खिलाफ पाटलिपुत्रा थाना में एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की करवाई की जा रही है।

You may have missed