सृजन घोटाला में सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई,किंगपिन मनोरमा देवी के बेटे-बहू फरार घोषित,कुर्की जब्ती जल्द

पटना।बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला में बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने इस घोटाले की किंगपिन मनोरमा देवी के बेटे और बहू अमित कुमार एवं रजनी प्रिया को फरार घोषित करते हुए उनके घरों पर इस्तेहार चस्पा दिया है। सीबीआई अगर 30 दिनों के अंदर इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर लेती है तो फिर इन दोनों अभियुक्तों के कुर्की जब्ती कार्रवाई आरंभ की जाएगी।सात सूचना के अनुसार सीबीआई ने भागलपुर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर इन दोनों के फरार होने की इस्तेहार लगाए हैं।इस घोटाले के सूत्रधार माने जाने वाले दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई कई दिनों से अभियान चला रही है। मगर अभी तक इन दोनों का कोई सुराग हासिल नहीं हो सका।ज्ञातव्य हो कि अमित कुमार की मां मनोरमा देवी इस 1600 करोड़ के सृजन घोटाले की मुख्य सूत्रधार थी।हालांकि इन दोनों के भी इस घोटाले में अहम भूमिका रही है।इस घोटाले के पर्दाफाश होने के बाद से ही अमित कुमार तथा रजनी प्रिया फरार हैं। कहा तो यहां तक जाता है कि इन दोनों के किसी दूसरे देश में चले जाने की अफवाह खबर के रूप सामने आते रहती है। सृजन घोटाले के तीन मामलों में सृजन महिला विकास सहयोग समिति की सचिव रजनी प्रिया संचालिका मनोरमा देवी और उनके बेटे अमित कुमार समेत 44 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने बीते माह सितंबर में पटना सिविल कोर्ट की विशेष न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की थी। इन तीनों मामलों में कुल 44 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

You may have missed