पटना में लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर एसपी का एक्शन : आठ दारोगा व दो जमादार के वेतन पर रोक
पटना । एसपी ने लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। लंबित मामलों पर तुरंत कार्रवाई नहीं करने पर आठ दारोगा व दो जमादार का वेतन रोकने का आदेश दिया है। पटना के नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) ने यह कार्रवाई की है।
उन्होंने दानापुर थाने में तैनात 10 पुलिसकर्मियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। इसमें आठ दारोगा और दो जमादार हैं। बता दें कि दानापुर के थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से इसकी शिकायत की थी कि इन अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है, जो काफी लापरवाही बरत रहे हैं।
थानेदार की शिकायत के बाद एसपी ने पुलिस अवर निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा, विनोद कुमार मिश्रा, अर्चना कुमारी, विपिन बिहारी, मनोज कुमार सिंह, रीना कुमारी, मुमताज अंसारी और उमरांव सिंह के वेतन पर रोक लगा दी। इसके साथ ही जमादार अशोक कुमार और मेघा नाथ गुप्ता पर भी कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोका गया है।
आपको बता दें कि मामलों के लंबित रहने से और आरोपितों का नाम और पता समेत सूची मांगने पर उपलब्ध नहीं कराया गया, जिससे अनुसंधानकर्ता जांच के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं और वरीय अधिकारी का आदेश नहीं मान रहे। इसी पर सिटी एसपी ने थाने के 10 पुलिसकर्मियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।