राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में बोले तेजस्वी, वर्तमान सरकार खटारा, अब नीतीश थक चुके, जनता सब जान गई

- लालू ने कभी पुरानी सरकारों को नहीं कोसा, वे बिहार के लिए लड़ने को तैयार रहे
पटना। बजट सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन ने सदन में सीएम नीतीश, राज्यपाल, दोनों डिप्टी सीएम पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा- ‘सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, सीएम थका-हारा, आम आदमी मारा-मारा। राज्यपाल के अभिभाषण पर निशाना साधते हुए कहा- ‘राज्यपाल का अभिभाषण, श्मशान के मंजर में विवाह का गीत जैसा था। ये इस साल का अभिभाषण था या पिछले साल का कुछ समझ नहीं आया।’ एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा- ‘2005 से पहले मुख्यमंत्री को पलटूराम कहने पर किसी की सदस्यता नहीं ली जाती थी। सोमवार को बजट पेश होने के बाद नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को गले लगा लिया था। इस पर तेजस्वी ने कहा कि ‘दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को जलाने के लिए ऐसा किया होगा। तेजस्वी ने कहा- ‘2025 में चलते हैं। एक बरसात में सैकड़ों पुल गिर जाना। एक ही पुल का बार-बार गिर जाना। बालिका गृह कांड। बिहार में चूहों की बहार है, क्योंकि नीतीशे कुमार हैं। बिहार में 9 लाख लीटर शराब चूहे पी जाते हैं।’
लालू को गोली देकर लोग पद पा रहे हैं
तेजस्वी ने शायराना अंदाज में कहा, ‘पुराने कागजों में उलझे दिन और रात, घड़ी देखकर भूल जाते दिन और रात। 2005 से पहले न चांद था, न तारा, न सूरज था। बोलते है 2005 से पहले क्या था। 2005 से पहले 6 मेडिकल कॉलेज थे। सुनो एक बात उन्हीं कॉलेज में आज भी 90% जनता इलाज करवा रही है। 95-96 में गरीबों के लिए 2.3 लाख मकान बनाए गए। शहरों में कई वेंडर मार्केट बनाए गए। आज वहीं से फल खरीदते हैं न, मछली खरीदते हैं न.. ये है लालू जी का बिहार।’ लालू जी संयुक्त बिहार के सीएम थे। जब वो सीएम थे तो क्षेत्रफल ज्यादा था, आबादी ज्यादा थी। आज तो झारखंड भी अलग है, फिर भी दयनीय स्थिति है। लालूजी की एक और उपलब्धि है कि उनको गाली दे-देकर लोग पद पा रहे हैं। टीवी पर दिखाई देते हैं। अब जंगलराज के नाम पर डरा कर सोच रहे हैं कि बिहार की जनता झांसे में आ जाएगी, तो आप गलतफहमी में हैं। 2005 के पहले कोई पीएम के पैर नहीं पड़ता था।’
लालू ने कभी पुरानी सरकारों को दोष नहीं दिया
2005 के पहले भी बिहार में बहुत कुछ था। लालू जी ने कभी पुरानी सरकारों को दोष नहीं दिया। आप अपना हिसाब दीजिए लालू जी का नहीं। दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को घेरा। कहा- सम्राट नए-नए भाजपाई हैं। दोनों डिप्टी सीएम में तालमेल की कमी है। एक कहता है बीजेपी का सीएम बनाएंगे, दूसरा कहता है नीतीश जी को बनाएंगे। तेजस्वी यादव ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका अभिभाषण इस साल का था या पिछले साल का कुछ समझ नहीं आया। बिहार में सबसे ज्यादा राज्यपाल बदलते रहते हैं।
सदन में सम्राट और तेजस्वी ने तीखी बहस
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सम्राट चौधरी से कहा- क्या आपने और आपके पिताजी ने बीजेपी को गाली नहीं दी।’ सम्राट ने कहा- ‘आपके पिताजी ने बिहार को लूटने का काम किया।’ तेजस्वी ने कहा- ‘आखिरी बार राजद से ही चुनाव जीते थे, अब जीतेंगे भी नहीं।’ इस पर सम्राट बोले- ‘आप राजा हैं क्या।’ जिसपर स्पीकर ने कहा कि व्यक्तिगत आक्षेप मत कीजिए। इस पर बीजेपी विधायकों ने सदन में हंगामा किया।
पूछा- बिहार में भाजपा का मुख्यमंत्री कब बनेगा
तेजस्वी ने कहा- ‘सम्राट चौधरी कह रहे थे कि लालू पर अटैक करो। सम्राट चौधरी 5 साल वाले भाजपाई हैं। विजय सिन्हा आप झूठ बोलते हैं। सनातनी आदमी हैं। टीका लगाते हैं। आप ने बोला था न कि अटल जी का सपना था कि बिहार में बीजेपी सीएम बनेगा। दूसरे डिप्टी सीएम बोलते हैं कि नीतीश 15 साल तक सीएम रहेंगे। मंगलवार सुबह सदन में सत्ता पक्ष के विधायकों की संख्या कम है। जिसे लेकर कार्यवाही शुरू होते ही आरजेडी विधायक ललित यादव ने तंज कसा है। ललित यादव ने कहा कि ‘आज सरकार अल्पमत में है। इस पर स्पीकर ने मजाकिया लहजे में कहा- ‘कौन किधर चला जाए, यह कौन जानता है।
