December 21, 2024

पटना में तेज रफ़्तार का कहर : अज्ञात वाहन ने घर लौट रहे युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान गई जान

पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है। जहां, सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों के बीच सन्नाट पसरा हुआ है। दरअसल, यह पूरा मामला फतुहा थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर नरमा बगैचा के पास स्टेट हाईवे 78 पर की है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। बता दे की इस सड़क दुर्घटना में कल्याण बिगहा ओपी थाना क्षेत्र के सागरपर गांव निवासी श्रवण यादव के 35 वर्षीय पुत्र परशुराम यादव की जान गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात बेलदारीचक से अपने ट्रैक्टर के लेन-देन का हिसाब कर घर लौट रहा था। बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे 78 पर मोहिउद्दीनपुर नरमा बगीचा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया था। इसके चलते उसकी बाइक सड़क पर जा गिरी। हादसे में परशुराम गंभीर रूप से घायल हो गया था। वही घटना की सूचना फतुहा थाने को दी गई। वही मौके पर फतुहा थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वही आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए NMCH पटना भेज दिया गया। जहां, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यूवक की मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया है घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध है। मृतक यूवक के दो बेटी व एक बेटा है। इसकी पत्नी का भी देहांत कई साल पहले ही हो चुका है। परशुराम ही इन तीनों बच्चों का पालन पोषण करता था। फतुहा थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वही इस मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने परशुराम की हत्या करने का आरोप लगाया है लेकिन इस संबंध में अभी तक उन्हें कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। लेकिन प्रथम दृष्टया यह सड़क दुर्घटना में परशुराम की मौत हुई है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed