January 21, 2025

राममंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर शुरू हुआ विशेष अनुष्ठान, अयोध्या में विशेष तैयारी, फूलों से सजा परिसर

अयोध्या। महाकुम्भ के प्रथम स्नान पर्व 13 जनवरी से पूर्व पूरा संगम क्षेत्र वेद की ऋचाओं, मंत्रों और प्रवचन से गुंजित होने लगा है। पहले स्नान पर्व के बाद मेला क्षेत्र में बन रहीं विशाल यज्ञशालाओं में आहुतियां पड़नी शुरू हो जाएंगी। चार हजार हेक्टेयर मेले में बसे मेला क्षेत्र में बनी सैकड़ों यज्ञशालाओं में विश्व और जन कल्याण समेत विभिन्न विषयों पर करोड़ों आहुतियां पड़ेंगी। बड़े हनुमान मंदिर से पहला पीपा पुल पार करते ही शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तश्वरानंद के शिविर में मेले की सबसे बड़ी यज्ञशाला बन रही है। नौ मंजिला यज्ञशाला देखकर हर कोई अचंभित हो जाता है। वहीं अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आज भव्य उत्सव होगा। समूचा परिसर रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। योगी रामलला का अभिषेक कर दर्शन पूजन करेंगे।
नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर दी शुभकामनाएं
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।
किष्किंधा से रथ अयोध्या पहुंचा, राममंदिर के सामने हुआ पूजन
अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के वार्षिक उत्सव 11 जनवरी से एक दिन पूर्व सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार के लिए हनुमत जन्मभूमि किष्किंधा से रथ के साथ स्वामी गोविंदानंद सरस्वती अयोध्या पहुंचे। उनके निर्देशन में रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास शास्त्री ने राम जन्मभूमि के सामने रथ के साथ गदा का पूजन किया। बताया गया कि यह रथ और गदा कुंभ मेले में दो माह प्रयागराज में रहेगा। स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने बताया कि हनुमान जी की कृपा से रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन का सौभाग्य सभी को मिल रहा है। धर्म के प्रचार के लिए हनुमान जी का रथ अयोध्या से निकल रहा है। मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि सनातन विरोधी और धर्म विरोधियों के खिलाफ उनका यह गदा देश में भ्रमण करेगा। रथ का पूजन प्राण प्रतिष्ठा के समय पहले किया जा चुका है। अब गदा का पूजन किया जा रहा है। रथ का उद्देश्य हिंदू राष्ट्र की स्थापना है।
राम मंदिर के अनुष्ठान व कार्यक्रमों का होगा सीधा प्रसारण
प्रतिष्ठा द्वादशी के समस्त कार्यक्रम सीधे प्रसारित किए जाएंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने प्रसार भारती के चेयरमैन को कार्यक्रम रूपरेखा के साथ पत्र भेजकर आयोजन का सीधा प्रसारण करने व अन्य चैनलों को भी प्रदान करने का आग्रह किया है। इसके अलावा तीर्थ क्षेत्र की अपनी आईटी टीम भी तीर्थ क्षेत्र के यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सीधे प्रसारण का ट्रायल कर चुकी है। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बने भव्य राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह प्रतिष्ठा द्वादशी पर अनुष्ठानों की शुरुआत हुई। मंदिर परिसर में बनाए गए अस्थाई यज्ञ मंडप में अनुष्ठान शुरू हुआ। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्रा मेयर गिरीश पति त्रिपाठी जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह सपरिवार अनुष्ठान में शामिल हुए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed