पटना फायर ब्रिगेड में शामिल होगी स्पेशल बाइक टीम, सिस्टम बनेगें हाईटेक, हाइड्रोलिक तकनीक पर होगा काम
पटना। राजधानी पटना के कई इलाके है जहाँ सकरे रस्ते है। वैसे मैं राजधानी पटना में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इन्हीं घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम नई पहल करने जा रहा है। खबरों की माने तो के अग्निशामक विभाग आज की समस्या से समाधान पाने के उद्देश्य स्पेशल बाइक टीम का गठन करने जा रही है। यह नई टीम आधुनिक मशीनों से लैस होगी। इसके लिए 32 मीटर ऊंचाई वाले हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की भी खरीदारी की जाएगी।
जानकारी के अनुसार राजधानी पटना के बहुमंजिला इमारतों में आग लगने की घटनाओं में अग्निशामक विभाग के कर्मियों की जान पर खतरा बना रहता है, जिसको देखते हुए फायर ब्रिगेड में इस नई तकनीक को शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 4.5 करोड़ रुपए की लागत से 32 मीटर ऊंचे हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की खरीदारी की जानी है। इसके साथ-साथ अग्निशामक विभाग के कर्मियों के लिए नए सुरक्षित ड्रेस का भी निर्माण किया जाएगा।
इस संबंध में राज्य अग्निशामक पदाधिकारी डीआईजी जितेंद्र मिश्रा मैं जानकारी देते हुए बताया कि अग्निशामक विभाग अपने दमकल दल में कई छोटी गाड़ियां और बाइक को शामिल करने जा रहा है। इस पहल के बाद जहां एक और सकरी गलियों में आग बुझाने का काम आसानी से कर लिया जाएगा वही नई तकनीक के बाद दमकल घटनास्थल पर जल्द से जल्द पहुंच सकेगा। बता दें कि आग बुझाने के लिए बाइक पर आधुनिक तकनीक से लैस सिलेंडर लगे होंगे। इसके साथ साथ बाइक टीम को आग से बचाव वाला सूट, धूमा रोकने वाला मास्क, तथा अन्य जरूरी उपकरण प्रदान किए जाएंगे जिसकी खरीदारी जल्द से जल्द कर ली जाएगी।