December 16, 2024

प्रोफेसर बनने का देख रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द होगी 7000 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति

पटना। बिहार सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में घोषणा की है कि राज्य के सभी 13 यूनिवर्सिटी में जो भी रिक्त पद हैं उन्हें जल्द भरा जायेगा। भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा के ध्यानाकर्षण पर शिक्षामंत्री ने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया लंबे अरसे से लंबित है, जिसे शीघ्र की शुरू किया जायेगा। इस मामले को बिहार विधानसभा में ध्यानाकर्षण के जरिए बीजेपी विधायक नीतिश मिश्रा समेत अन्य सदस्यों ने उठाया था। बीजेपी विधायक ने सरकार से यह जानना चाहा कि राज्य के 13 विश्वविद्यालयों में कुल 12893 शिक्षकों का पद सृजित है। इनमें से 7000 से ज्यादा पद अभी भी खाली हैं। सरकार इन रिक्त पदों पर कब बहाली करने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, बिहार के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। इससे पठन-पाठन में दिक्कत आ रही है। इनकी नियुक्ति के लिए विश्वविद्यालय सेवा आयोग में साल 2020 में जो प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन आयोग ने अब तक क्या किया है, यह स्थिति स्पष्ट नहीं है। पूर्व मंत्री श्री मिश्र ने सरकार से यह भी पूछा गया कि स्कूल 52 विषयों में 4638 से शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है, इनमें से 82 शिक्षकों को अब तक नियुक्त नहीं किया जा सका है। शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए सरकार क्या प्रयास कर रही है।

अब तक 16 विषयों के लिए इंटरव्यू पूरा : विजय कुमार चौधरी

इसके जवाब में सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य के 13 विवि में शिक्षकों के 4638 पद रिक्त हैं। इन पदों पर नियुक्ति की अधियाचना बिहार राज्य विश्वविद्यालय आयोग को भेजी जा चुकी है। कोरोना के कारण नियुक्ति में देर हुई है। नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी। अब तक 16 विषयों के लिए इंटरव्यू पूरा कर लिया गया है। शेष विषयों में इंटरव्यू जल्द पूरा कर लिया जायेगा। वही बताया गया की कोरोना की वजह से काफी मामलों में देरी हुई, लेकिन अगर भाजपा विधायक यह कह रहे हैं कि कोरोना में जीना सीखना होगा और इसके लिए सभी कामों को लंबित नहीं किया जा सकता, तो यह भी सच है कि इस बात को समझने में हमें 2 साल का वक्त लग गया। अब सब कुछ ट्रैक पर हैं और नियुक्ति प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed