सोनिया गांधी ने देश के सर्वोच्च पद पर आसीन आदिवासी महिला का किया अपमान : प्रभाकर मिश्र

- सामंतवादी सोच वाली कांग्रेस को अच्छा नहीं लग रहा आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के पद पर देखना
- राष्ट्रपति के अपमान के लिए देश से माफी मांगें सोनिया गांधी
- राष्ट्रपति के अभिभाषण में विकसित भारत की तस्वीर
पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिये गये बयान पर जमकर हमला करते हुए कहा कि सोनिया गांधी ने देश के सर्वोच्च पद पर आसीन आदिवासी महिला का अपमान किया है। इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। राष्ट्रपति को लेकर दिये गये अपने अमर्यादित बयान पर सोनिया गांधी को देश की जनता से माफी मांगनी होगी। भाजपा प्रवक्ता ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि असल में सामंतवादी सोच वाली कांग्रेस के लोगों को एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति के पद पर देखना अच्छा नहीं लग रहा। इसलिए कांग्रेस के नेता की सोच उनकी जुबान पर आ जाती है। प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि माननीय राष्ट्रपति जी थकी नहीं हैं, बल्कि आप थक गयी हैं और आपका दिमाग तक गया है, इसलिए इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी कर रही हैं। अपने दिमाग का इलाज करवाइए और अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगिए। माननीय राष्ट्रपति जी ने अपने अभिभाषण में बुलंदियों के साथ अपनी बातें रखीं हैं। उनका अभिभाषण विकसित भारत की तस्वीर पेश करता है। राष्ट्रपति का अभिभाषण एक तरह से स्वर्णिम भारत का रोड मैप के रूप में याद किया जाएगा।
