सोन किनारे बसे मौदहीं गांव में फल-फूल रहा था अवैध शराब का धंधा, दो गिरफ्तार

बिहटा। सोन किनारे बसे मौदहीं गांव में फल – फूल रहे अवैध शराब के ठिकानों पर गुरुवार को पुलिस ने जमकर छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस को इस दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी। 270 लीटर शराब के साथ दो लोग रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए। वहीं करीब 20 हजार लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब को को बहा दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा रहा।

बताया जाता है कि पुलिस को सोन किनारे अवैध शराब की भट्ठियां चलाये जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम जेसीबी मशीन के साथ सोन किनारे पहुंची। जहां शराब की भट्ठियां देखकर सबके सब सन्न रह गये। क्यूंकि एक दो नहीं दर्जनों भट्ठियां खुलेआम चल रही थी। पुलिस को भारी संख्या में आता देख शराब निर्माताओं में खलबली मच गई तथा सब भागने लगे। जिसे देख पुलिस टीम उनके पीछे दौड़ पड़ी।इस कार्रवाई में पुलिस ने मौदहीं निवासी शिवलगन राय एवं प्रीतम कुमार को 270 लीटर शराब के साथ धर दबोचा। इस बाबत थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि सोन किनारे होने के कारण शराब निर्माताओं को काफी लाभ मिल रहा है। इस अभियान में भारी मात्रा में शराब बनाने वाली ड्रम व अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया है।शराब माफिया व निर्माताओं के मंसूबे को ध्वस्त करने के लिये वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई है।जिससे की भोजपुर एवं पटना पुलिस एक साथ मिलकर अभियान चलाए। तभी जाकर उनको जड़ समेत उखाड़ा जा सकेगा।

You may have missed