PATNA : खरना का प्रसाद के लिए गंगाजल लाने गया बेटा की डूबने से मौत
पटना। दानापुर के चांदमारी के रहने वाले बबलू ठाकुर के घर छठ महापर्व के खरना के दिन मातम छा गया। मां छठ महापर्व मना रही थी। मंगलवार को खरना की तैयारी चल रही थी। मां के लिए 14 साल का बेटा विक्की कुमार गंगाजल लाने शाहपुर घाट गया था। लेकिन बेटा गंगाजल तो नहीं लाया अपितु बेटे की मौत की खबर आ गई। यह सुनते ही मां दहाड़ मारकर रोने लगी। बार-बार कहती रही कि ‘कौन कसूरवा कइलियो ए छठी मईया’। बेटे के डूबने की सूचना से पूरा परिवार गमगीन हो गया। घर में छठ पर्व की खुशियां अचानक मातम में तब्दील हो गईं।
पड़ोसियों के मुताबिक, बबलू ठाकुर के घर उनकी पत्नी छठ पर्व कर रही थी। मंगलवार की शाम विक्की अपने छोटे भाई और मोहल्ले के दो -तीन लड़कों के साथ शाहपुर घाट गंगाजल लाने गया था। इस बीच विक्की गंगा में स्नान करने लगा। स्नान करने के दौरान विक्की और उसका छोटा भाई गहरे पानी में फंस गया और फिर डूबने लगा। दोनों को डूबता देख लोग शोर करने लगे। विक्की और उसके भाई को बचाने का प्रयास किया गया। लोगों ने छोटे भाई पवन को सुरक्षित गंगा से निकाल लिया। लेकिन गहरे पानी में फंस जाने के कारण विक्की की मौत डूबने से हो गई। बाद में विक्की के शव को गंगा नदी से निकाला। शाहपुर थाना पुलिस ने विक्की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।