December 22, 2024

शेखपुरा में पिता के साथ झगड़ा के बाद बेटे ने की आत्महत्या, जहर खाकर दी जान

शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा में एक 22 वर्षीय युवक जोगेंद्र चौधरी ने पिता के साथ झगड़ने के बाद जहर खा लिया। युवक ने अपने ससुराल जाकर ये कदम उठाया। युवक जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमजानपुर गांव का निवासी है। वहीं, उसका ससुराल पटना के बाढ़ अनुमंडल के अधीन पड़ने वाले सकसोहरा गांव की है। घटना के बाद उसके ससुराल के परिवार वालों द्वारा उसे इलाज हेतु अचेतावस्था में पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बीती देर रात्रि युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक के दम तोड़ने के बाद उसकी लाश को ससुराल वाले मृतक के गांव रमजानपुर पहुंचा दिया। मंगलवार को जिले के बरबीघा थाना पुलिस ने मृतक की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी। मृतक रामजानपुर गांव निवासी छोटे चौधरी का पुत्र बताया गया है। उधर मृतक के पत्नी यशवंती देवी ने बताया कि उसके पति का झगड़ा अपने पिता छोटे चौधरी के साथ हुआ था।

झगड़े के बाद उसका पति जोगिंदर चौधरी ने आत्महत्या कर लिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा उनको सूचना दिया गया कि आपका पति सड़क पर गिरा पड़ा हुआ है। जिसके बाद आनन फानन में इलाज के लिए बाढ़ ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जोगिंदर चौधरी को बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया। वहां भी डॉक्टरों ने भर्ती लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद परिजनों के द्वारा पावापुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं मृतक के भाभी पूजा देवी ने बताया कि जोगिंदर चौधरी को 4 वर्ष का एक पुत्र एवं तीन माह के एक पुत्री है। इस बाबत बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। हालांकि घटना के संबंध में अभी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।उन्होंने कहा कि युवक की मौत विषपान किए जाने से हुई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed