December 24, 2024

पटना में बड़े सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ : 6 गिरफ्तार, 8 लाख कैश समेत कई एडमिट कार्ड बरामद

पटना। बिहार के पटना में पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 6 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छः जालसाज में से 5 जालसाजों को पटना जंक्शन के महाराजा कामेश्वर सिंह कॉन्प्लेक्स निर्वाणा होटल से गिरफ्तार किया गया तो वहीं छठे जालसाज को समनपुरा से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार जालसाज के पास से एक पिस्टल, 12 राउंड जिंदा कारतूस, 8 लाख 20 हजार रुपये कैश के साथ 5 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र और एक सेट अभ्यर्थियों के प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड बरामद किए गए। पटना इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया है रोहतास के विनोद के पास से एक पिस्टल और जिंदा 12 राउंड कारतूस बरामद किए गए हैं दरअसल 2 सितंबर को बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ था और इसी परीक्षा में इनके कुछ अभ्यर्थी सफल हुए थे और उन्हीं अभ्यर्थियों से पैसा वसूल करने यह गिरोह पटना पहुंचा था।

इस गिरोह का संचालक रिजवान महेंद्रु में रहकर बीपीएससी की तैयारी करता था और जब रिजवान की नौकरी नहीं लगी तब यह सॉल्वर गैंग में शामिल हो गया। पुलिस को इस गिरोह के सदस्य रिजवान ने जानकारी दी है कि अब तक 100 से अधिक अभ्यर्थियों की नौकरी वो लगवा चुका है और उसे इस गिरोह का सरगना पंकज परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र भेज देता है। इसके बाद ठिकाने पर सॉल्वर प्रश्न पत्र को सॉल्व करते हैं और ब्लूटूथ के साथ अन्य माध्यम से परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों को आंसर बताने का काम किया जाता है। इसी एवज में यह अभ्यर्थियों से लाखों रुपये की उगाही करते हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed