JDU में सबमें एकजुटता, कहीं कोई ग्रुप नहीं; अयांश की मदद को लेकर क्या बोले CM
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/08/cm1-1024x550.jpg)
पटना। सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी के अंदर किसी तरह के मतभेद को सिरे से खारिज किया है। साथ ही दुर्लभ बिमारी से जूझ रहा 10 माह के बालक अयांश के 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन के मामले पर कहा कि सभी लोग मदद करिये लेकिन सरकार की इसमें कोई स्कीम नहीं है।
पार्टी में सबकी इज्जत
राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी के अंदर किसी तरह के मतभेद के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। पार्टी में सबकी इज्जत की जाती है। पिछले वर्ष दिसंबर में पार्टी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई और वे काम करने लगे। जब मंत्री बन गये तो उन्होंने कहा कि अब ललन जी बन जाएं तो ज्यादा अच्छा है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का निर्णय किया गया। पार्टी में सबमें एकजुटता है। कहीं कोई ग्रुप नहीं है। ललन सिंह सीनियर व्यक्ति हैं। जब समता पार्टी बनी थी, उस समय से ये हैं बल्कि उससे पहले भी थे। पार्टी में सब लोग काम कर रहे हैं, कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
पार्टी का सब जगह विंग्स
उत्तर प्रदेश में जदयू के चुनाव लड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी का सब जगह विंग्स है। अभी हमारी पार्टी के नेशनल एक्जिक्यूटिव की मीटिंग थी, उसमें भी लोगों ने इच्छा प्रकट की थी। ये तो नेशनल एक्जिक्यूटिव का काम है। एलायंस या अलग लड़ने के संबंध में पार्टी के लोग निर्णय लेंगे। यूपी में दो सौ सीटों पर लड़ने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। यूपी में चुनाव प्रचार में जाने के सवाल पर कहा कि अभी तो इसके बारे में एक-एक चीज पर निर्णय होगा, जो आपलोगों के सामने आयेगा।
अयांश के सवाल पर कहा- सरकार की कोई स्कीम नहीं
पटना के अयांश को 16 करोड़ रुपए के इंजेक्शन को लेकर सरकार द्वारा मदद के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो हम सुने हैं, सब लोग सहायता कर रहे हैं, हमलोग भी कहे हैं कि मदद करिये लेकिन सरकार की इसमें कोई स्कीम नहीं है। आप जानते हैं कि हमलोग मैक्सिमम मदद देने का स्कीम बनाये हुए हैं वो सबको मालूम है। सबलोग अपने-अपने ढंग से सहयोग करेंगे तो बच्चे के लिये कुछ फायदा हो सकता है।
…ये तो गवर्नमेंट का काम
मंडल कमीशन के बाकी रिकोमेंडेशन को लागू करने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि ये तो गवर्नमेंट का काम है। एक महत्पूर्ण रिकोमेंडेशन था रिजर्वेशन, वो तो पहले ही लागू हो चुका है। इसके अलावा और जो कुछ भी गरीब-गुरबा तबकों के उत्थान के लिये करना है। वो देखने वाली बात है। जब से बिहार की जनता ने सेवा करने का मौका दिया है, तब से हमलोगों ने महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति, अल्पसंख्यक, अति पिछड़े एवं अन्य सभी वर्गों के लिये काम करते रहे हैं। इनके लिये विशेष तौर पर बहुत सारी योजनायें बनायी गयी। महादलितों, दलितों के लिये भी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास और सभी के लिए शिक्षा तथा लोगों की प्रगति के लिये लगातार काम कर रहे हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)