वैशाली : सिपाही की संदिग्ध अवस्था में मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप
वैशाली । जिले के बराटी थाना क्षेत्र के काशीपुर सुभइ गांव में बिहार विशेष सत्र पुलिस बल में तैनात सिपाही चंदन कुमार की संदिग्ध मौत हो गई। इसके बाद चंदन कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
चंदन के पिता मदन सिंह ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि ससुराल वालों ने ही चंदन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की है। चंदन के परिजनों का कहना है कि इस हत्याकांड में उसकी पत्नी काजल पटेल भी शामिल है।
वहीं, उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी काजल पटेल ससुराल में नहीं रहना चाहती थी,अपने पति को मायके में रहने के लिए कहती थी। घटना की जानकारी मिलने पर चंदन कुमार के विभाग के इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे और इस हत्याकांड पर दुख जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
वैशाली के जदयू विधायक सिद्धार्थ पटेल भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। वहीं इस घटना पर दुख जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। दरअसल बीते कल देर शाम को मृतक चंदन कुमार का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।
चंदन के परिजनों का आरोप है कि इस पूरी घटना में चंदन के ससुराल वाले शामिल है और उन्होंने ही चंदन की हत्या कर दी क्योंकि चंदन की पत्नी के उससे बेहतर संबंध नहीं थे और वह कभी भी अपने ससुराल आना नहीं चाहती थी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था।
वैशाली के बेलसर ओपी क्षेत्र के साइन रसूलपुर निवासी मदन सिंह का 30 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार बिहार विशेष शस्त्र पुलिस बल पटना में बहाल था। जो वर्तमान में हाजीपुर जंक्शन रेलवे जीआरपी थाने में तैनात थे।
चंदन कुमार 612 सिपाही पद पर था। जवान का काशीपुर शुभई ससुराल वाले घर से फरार बताए जा रहे है, वहीं पत्नी घर पर है। पुलिस ने घटना की जांच में जुट गई है।