December 22, 2024

देश में शुरू हुआ साल का अंतिम सूर्यग्रहण, बिहार में आधे घटें तक दिखेगा असर

पटना। भारत में साल के आखिरी सूर्यग्रहण मंगलवार को होने जा रहा है, जिसका असर बिहार में भी नजर आएगा। पटना में करीब आधे घंटे तक सूर्यग्रहण रहेगा। मंगलवार सुबह से ही सूतक काल शुरू हो गया, जिसमें शिवालयों के कपाट बंद कर दिए गए। देशभर में सूर्यग्रहण का समय अलग-अलग है। बिहार में मंगलवार शाम को सूर्यास्त से पहले सूर्यग्रहण लगने वाला है। पटना में सूर्यग्रहण का समय शाम 4 बजकर 42 मिनट से लेकर 5 बजकर 13 मिनट तक है। इसके बाद सूर्यास्त शुरू हो जाएगा, इसलिए सवा पांच बजे के बाद ग्रहण का असर नहीं रहेगा। राज्य के अन्य शहरों में भी सूर्यग्रहण का समय लगभग यही है। पूर्णिया समेत सीमांचल और पूर्वी बिहार में सूर्यास्त कुछ मिनट पहले होगा इसलिए, ग्रहण काल भी घट जाएगा। वही मान्यताओं के अनुसार सूर्यग्रहण के समय किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं होते हैं। ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले ही सूतक काल शुरू हो जाता है। मंगलवार को सूर्यास्त होने से पहले ही सूतक काल शुरू हो गया। इस दौरान शिवालयों के कपाट बंद रहते हैं। सूर्यग्रहण के नजारे को नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed