February 6, 2025

पटना में हरमंदिर गुरुद्वारा में निर्माण कार्य की मिट्टी धंसी, एक मजदूर की हालत गंभीर 

पटना। पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर गुरुद्वारा में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंस गई। मिट्टी के अंदर दबने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी रामू कुमार के तौर पर हुई है। घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। मामले की सूचना मिलते ही चौक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पहले चार से पांच मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन प्रशासन ने एक मजदूर के दबने की पुष्टि की है। गुरुद्वारा में लंगर हॉल के पास नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई। एक मजदूर मिट्टी के अंदर दब गया, जबकि अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। चौक थाना प्रभारी ने बताया कि एक मजदूर के मिट्टी के अंदर दबने की सूचना मिली थी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

 

 

You may have missed