समाजसेवी विजय कुमार ने राजघाट पर गांधी के समाधि स्थल पर किया नमन
नई दिल्ली। भारत पैदल यात्रा कर रहे हैं समाजसेवी विजय कुमार ने आज राजघाट पर गांधी जी की समाधि स्थल पर जाकर नमन किया और आत्म शुद्धि के लिए प्रार्थना की। समाजसेवी विजय कुमार अपने भारत पैदल यात्रा के 338 में दिन गांधी पीस फाउंडेशन से पैदल चलकर राजघाट पर पहुंचे और वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया। बाद में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के स्मृति स्थल पर भी गए और वहां भी नमन किया। समाजसेवी विजय कुमार का 339 वें दिन जंतर मंतर पर धरना कार्यक्रम निर्धारित है और अपराहन 12:00 बजे से 4:00 अपराहन तक वे भारत पैदल यात्रा दल के सहयोगियों के साथ धरना देंगे और उसके बाद फिर आगे की यात्रा पर वे प्रस्थान करेंगे।