द्वितीय पुण्यतिथि पर याद किये गये समाजसेवी मधुकांत झा, प्रबुद्ध जनों ने दी श्रद्धांजलि
पटना। प्रसिद्द समाजसेवी स्व- मधुकांत झा की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली अर्पित की गयी। बता दे की पटना में आयोजित श्रद्धांजली कार्यक्रम में उनके परिजनों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कई गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजली दी। वही इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा की गयी। वही इस कार्यक्रम का आयोजन उनकी स्मृति में गठित मधुकांत मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से की गयी। यह फाउंडेशन उनके विचार और सोच को कार्यरूप देने का कार्य कर रहा है। इसकी गतिविधि का संचालन उनके ज्येष्ठ पुत्र और बिहार के वरिष्ठ पत्रकार जयकृष्ण करते हैं। वही इस कार्यक्रम में स्वर्गीय मधुकांत झा के परिजनों शुभचिंतकों और फाउंडेशन परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। इससे पूर्व उनके ज्येष्ठ पुत्र ने विधिवत मिथिलांचल की परंपरा और विधिसम्मत तरीके से बरखी कर्म किया तथा ब्राह्मण भोजन कार्य सम्पन्न किया। वही बाद में आगत अतिथियों ने प्रसाद ग्रहण किया।