PATNA : मदन मोहन ने टॉप सोशल मीडिया वारियर्स को किया सम्मानित
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय, सदाकत आश्रम में प्रदेश सोशल मीडिया के अध्यक्ष सौरभ सिन्हा सहित सोशल मीडिया के अनेकों पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के टॉप वारियर्स डॉ. शंकर चौधरी, केशव प्रसाद सिंह, नदीम अख्तर अंसारी, नितिन कृष्णन, रूपेश कुमार, राम शिव लोकेश, संजय राय, राज किशोर चैधरी, उमेश कुमार शर्मा, प्रफुल्ल रंजन, मो. सरफराज को प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। ये सोशल मीडिया के टॉप वारियर्स सोशल मीडिया के क्षेत्र में पिछले कई महीनों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं तथा पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार कर आमजन तक पहुंचा रहे हैं।