September 21, 2024

बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना जारी, अबतक इन्होंने दर्ज की जीत, जानें इनके नाम

पटना । बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों के लिए रविवार को मतगणना चल रही है। जरूरत पड़ी तो मतगणना सोमवार को भी हो सकती है। अबतक ये उम्मीदवार अपना परचम लहरा चुके हैं।

वो हैं राजकुमार चौबे, शंभू सिंह, अनिल पासवान, प्रियंका देवी, मिथलेश कुमार सिंह, बलबीर यादव, रधिया देवी, मोबिना खातून, रफीदा खातून, ललिता देवी, सुनीता देवी, सुरजी देवी, खुशनुमा प्रवीण, बिंदा यादव, जितेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, कौशल्या देवी, शशिभूषण प्रसाद और अनोज कुमार हैं। वहीं औरंगाबाद जिले की सदर प्रखंड में कई उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

गया कॉलेज स्थित मानविकी भवन में वोटों की गिनती जारी है। 12 उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। वहीं मतदान केंद्र के बाहर फूल-माला बेचने वाले बैठे हैं जो अपनी कमाई का इंतजार कर रहे हैं।

इब्राहिमपुर पंचायत से मुखिया पद पर बृजमोहन कुमार सिंह जीते। उन्हें 3601 मत मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे मुखिया बालमुकुंद यादव को 1705 मत मिले। बृजमोहन सिंह ने 1896 मतों से जीत दर्ज की। तीसरे नंबर पर रहे पूर्व मुखिया रमेश कुमार सिंह को 1574 मत मिले।

कर्मा भगवान पंचायत में पंचायत समिति पद पर राणा सिंह को 364 मत से जीत मिली है। उनको कुल 1186 मत मिले। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सोनू यादव को 822 मत मिले।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed