पटना में टेम्पो पर हमला कर अपराधियो ने दर्जनों यात्रियों से की छिनतई व मारपीट
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/01/1.jpg)
पालीगंज। पटना में रविवार की शाम थाना क्षेत्र के चकिया गांव के पास सड़क पर अज्ञात अपराधियो ने टेम्पो पर हमला कर दर्जनों टेम्पो सवार यात्रियों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया व छिनतई किया। जानकारी के अनुसार अरवल जिले के मेहंदीया थाने के लोदीपुर गांव निवासी ढोंढा चौधरी अपने सगे सम्बन्धियो के साथ अपनी लड़की की शादी के लिए सगाई करने शनिवार को पटना जिले के ब्यापुर थाना अंतर्गत बांखभथेरी गांव गया था। जहां सगाई के कार्य करते शाम हो गया। साथ ही कुहासा हो जाने के कारण वे सभी ने नौबतपुर थाने के चैनपुरा दरियापुर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां ठहर गए। रविवार को उन सभी ने अपने गांव लोदीपुर टेम्पू से लौटने लगा। जिसके दौरान जैसे ही वे सभी पालीगंज स्थित अरवल टेम्पू स्टैण्ड पहुंचे की एक अनजान ब्यक्ति ने जबरदस्ती टेम्पू मे बैठना चाहा। मना करने पर वह गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा। ढोंढा चौधरी किसी तरह वहाँ से अपने सम्बन्धियो के साथ टेम्पू लेकर जाने लगा तो अनजान बदमाश ने टम्पू का शीशा फोड़ दिया। फिर भी चालक ने टेम्पू लेकर जैसे ही चकिया गांव के पास पहुचा की वह बदमाश ने अपने साथियों के साथ टेम्पू पर इट पत्थर से हमला कर दिया। अचानक हुये हमले में चालक ने संतुलन खो दिया। जिससे टेम्पो पलट गया। वही बदमाशों ने टेम्पू सवार यात्रियों के साथ मारपीट किया व टेम्पो में सवार राजमणि देवी के कान में पहने सोने की बाली व मंगलसूत्र छीनकर भाग गए। मारपीट में 50 वर्षीय ढोंढा चौधरी, 27 वर्षीय राजेश्वर चौधरी पिता ढोंढा, 48 वर्षीय धनवंती देवी व राजमणि देवी को गम्भीर चोटे लगी। वही मानो देवी, अवधेश चौधरी, अमरजीत चौधरी व दौलती कुमारी के साथ भी काफी मारपीट किया गया। उन सभी घायलों को पालीगंज पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।वही पीड़ित राजमणि देवी ने बताया की घटना की लिखित सूचना पालीगंज थाने में दे दी गई है। जबकि घटना की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने कहा की प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच किया जा रहा है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)