भोजपुर में सोते बच्चों को सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान
आरा। भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खीरी टाड़ गांव में शुक्रवार को सांप के डसने से एक बच्चे की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। मृत बच्चा उदवंतनगर थाना क्षेत्र के खीरी टाड़ गांव निवासी अमरजीत राम का 6 वर्षीय पुत्र अभिराज कुमार है। मृतक के बड़े पापा सर्वजीत राम ने बताया कि वह अपने मां-बाप के साथ जमीन पर सोया हुआ था। इसी दौरान सांप ने डस लिया। नींद खुली तो उसने अपनी मां से कहा कि मुझे किसी चीज ने काट लिया है। जिसके बाद परिजन उसे झाड़-फूंक के लिए उत्तर प्रदेश के अमवा के सती माई ले गए। जहां घंटों झाड़-फूंक कराने के बाद उसकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन आरा सदर अस्पताल ले आए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही शव को वापस गांव ले गए। झाड़-फूंक के चक्कर में बालक की जान चली गई। बताया जाता है कि मृत बालक अपने तीन बहन व दो भाई में दूसरे स्थान पर था। मृत बालक के परिवार में मां सबिता देवी, तीन बहन शांति, दुर्गा, शिवानी और एक भाई युवराज है।