पटना में डिजिटल रूप से हो रही गांजें की तस्करी : इंद्रपुरी में एक तस्कर गिरफ्तार, वॉट्सऐप से लेता था आर्डर
पटना। राजधानी पटना में पुलिस की लगातार बढ़ती सख्ती के बीच अब अपराधी अपने अपराध को ऑनलाइन तरीके से अंजाम दे रहे हैं। बता दे की पटना पुलिस की ओर से लगातार नशे को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है जिसके बाद अब तस्कर डिजिटल रूप से तस्करी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच गांजा तस्करी का नया मामला पटना के इंद्रपुरी से सामने आया है। यहां पर गांजा की ऑनलाइन तस्करी की जा रही थी। तस्कर अपने ग्राहकों से व्हाट्सएप की सहायता से आर्डर लिया करता था और ऑर्डर कंफर्म हो जाने के बाद उसके ग्राहक उसे पेटीएम क्यूआर कोड की सहायता से ऑनलाइन ही पेमेंट दे दिया करते थे। पटना में इस तरह से गांजे की ऑनलाइन तस्करी नया मामला है। पुलिस ने इंद्रपुरी के रोड नंबर 3 के पास से शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है।
वॉट्सऐप से लेता था ऑर्डर, पेटीएम स्पीकर समेत कई मोबाइल बरामद
जानकारी के अनुसार, शराबबंदी के बाद अब गांजा और नशा के दूसरे सामानों की तस्करी बढ़ गयी है। इसी बीच पाटलिपुत्रा थाना की पुलिस ने गांजा बेचने वाले 40 साल के मुन्ना कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। इसके पास से 150 ग्राम गांजा मिला है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए बताई जा रही है। साथ ही इसके पास से पुलिस को मोबाइल फोन और पेटीएम स्पीकर मिला है। ये शातिर पेटीएम का इस्तेमाल करता था। जिसे भी ये गांजा बेचता है उससे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए ही रुपए लिया करता था। इस घटना के बाद पुलिस अब इसके कनेक्शन को खंगाल रही है। पुलिस ने मुन्ना के पेटीएम नबंर और अकाउंट नबंर ले लिए है, इसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। मुन्ना पटना के राजीव नगर में किराए के मकान में रहता था। पहले भी गांजा तस्करी के आरोप में वो जेल जा चुका है। पहले पाटिलपुत्रा थाना क्षेत्र में तस्करी के आरोप में चार बार जेल गया है।