पटना में 68 पीस केन बीयर के साथ महिला समेत 2 तस्कर गिरफ्तार, चेकिंग में पुलिस ने दबोचा

पटना। पुलिस राजधानी में लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में फतुहा के नदी थाना क्षेत्र स्थित पीपापुल के पास से महिला समेत दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान 68 पीस केन बीयर बरामद हुआ है। तस्कर की पहचान वैशाली जिले के बहरामपुर गांव निवासी निर्बल कुमार के तौर पर हुई, जबकि महिला हाजीपुर की रहने वाली है। दोनों बंका घाट स्टेशन से ऑटो पकड़कर पक्की दरगाह पहुंचे थे। यहां से गंगा नदी के उस पार जाने की फिराक में थे। उससे पहले पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर-दबोचा। नदी थाना प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि एएसआई विनीत कुमार अपनी टीम के साथ गश्ती कर रहे थे। इस बीच सूचना मिली कि एक महिला और युवक बीयर लेकर गंगा के उस पार जाने वाले हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त बीयर की अनुमानित कीमत 20,400 रुपए है। उन्होंने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर सख्ती बरती जा रही है। किसी भी कीमत पर शराब तस्करों को छोड़ा नहीं जाएगा।
