औरंगाबाद : राजस्थान से कंटेनर में शराब ला रहे दो तस्कर गिरफ्तार, 14316 बोतल शराब जब्त
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र का है। जहां राजस्थान से चले एक कंटेनर को उसमे लदा 14316 बोतल शराब के साथ जब्त किया गया है। ट्रक कन्टेनर के साथ गिरफ्तार चालक और सह चालक की पहचान राजस्थान के भिलवाड़ा निवासी नौला गुर्जर और सत्यनारायण गुर्जर के रूप में कई गई है। जानकारी के अनुसार, शराब से लदा एक कंटेनर ट्रक को जब्त किया गया है। कंटेनर राजस्थान आ रहा था। चालक और उपचालक को गिरफ्तार किया गया है। दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं। कंटेनर विभिन्न कंपनियों के करीब 14316 बोतल शराब के साथ जब्त किया गया है है।
चालक और उप चालक गिरफ्तार, 14316 बोतल शराब जब्त
बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि राजस्थान से एक कंटेनर में काफी मात्रा में शराब की सूचना मिली। सूचना के सत्यापन को लेकर विभिन जगहों पर अभियान चलाया गया। बरवाडीह गांव के समीप मील और धर्मकांटा के बीच नेशनल हाइवे के दक्षिणी लेन से एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा गया। वाहन के चालक और सह चालक को धंधे में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान राजस्थान के भिलवाड़ा निवासी नौला गुर्जर और सत्यनारायण गुर्जर के रूप में हुई है। पकड़े गए कंटेनर ट्रक की जब तलाशी ली गयी तो विभिन्न कंपनियों के अंग्रेजी शराब मिला। पुलिस ने करीब 14 हजार 3 सौ 16 बोतल में उपलब्ध 4 हजार 4 सौ 37 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। बारुण थाना प्रभारी शमीम अहमद ने बताया कि दोनों आरोपियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।