दानापुर में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 72 टेट्रा पैक जब्त, बाइक और मोबाइल भी बरामद
पटना। राजधानी के दानापुर थाना क्षेत्र छावनी क्षेत्र के सैनिक विश्राम गृह के पास बुधवार देर रात को आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने तस्कर को दानापुर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार युवक के पास से 72 पीस अंग्रेजी शराब की टेट्रा पैक के साथ ही एक बाइक और एक मोबाइल जब्त की गई है। गिरफ्तार युवक की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के न्यू ताराचक निवासी अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। बुधवार देर रात को आर्मी इंटेलिजेंस की टीम को सूचना मिली की छावनी क्षेत्र के सैनिक विश्राम गृह के पास शराब की खेप लेकर एक युवक बाइक से पहुंचा है। इसके बाद सूचना की सत्यापन करते हुए टीम मौके पर पहुंची। वहां एक युवक को संदिग्ध परिस्थिति में बाइक के पास खड़ा देखा। इसके बाद त्वरित कारवाई करते हुए टीम ने युवक को पकड़ा। इसके बाद उस युवक की तलाशी ली गई तो उसके दो बैग में एक पेटी 180 एमएल के टेट्रा पैक के साथ ही कुल 72 पीस अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछताछ में गिरफ्तार अखिलेश ने बताया कि शराब लेकर यहां सप्लाई करने आए थे। इसके बाद टीम ने इस बात की सूचना दानापुर थाना को दी। सूचना पाकर दानापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच युवक को गिरफ्तार कर दानापुर थाना ले आई। पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने में जुट गई है।