छपरा में 50 लाख की विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, पंजाब से आ रहा था कंटेनर
छपरा। बिहार में शराबबंदी है, लेकिन इसके बावजूद शराब माफिया शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पड़ोसी राज्यों से भारी मात्रा में शराब की खेप ला रहे हैं। दूसरे राज्यों से ट्रक, बस आदि के माध्यम से शराब लाकर बिहार में अधिकतम दामों में बेचना अब शराब माफियाओं की कमाई का साधन बन गया है। हालांकि पुलिस भी लगातार वैसे लोगों पर एक्शन ले रही है। एक बार फिर से छपरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित मांझी चेक पोस्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर को पकड़ा गया, जिसमें लगभग 50 लाख की शराब लदी हुई थी। मौके से गिरफ्तार कंटेनर चालक ने बताया कि शराब को छपरा में कहीं पर डिलीवरी देना था। इस पूरे मामले को लेकर सारण उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हरयाणा से शराब लदा एक कंटेनर आ रहा है। मांझी चेकपोस्ट पर हमारी टीम स्केनर के माध्यम से लगातार जांच कर रही थी। जांच के दौरान ही बोतल नजर आई। इस मामले में कंटेनर चालक राजस्थान के बाड़मेर का रहने वाला हेमराज गिरफ्तार हुआ है, जिससे पूछताछ की जा रही है। हरयाणा से शराब लेकर आया था। 150 पेटी के लिए 40 हजार रुपए लिए थे। करनाल बॉर्डर पार कर इधर आए तो जांच हो रही थी, जिसमें पकड़ा गया।