November 22, 2024

गोपालगंज में पुलिस की बड़ी कारवाई : 1.50 क्लिंटल गांजा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, एक ऑल्टो कार बरामद

गोपालगंज। बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशे का कारोबार फलता-फूलता नजर आ रही है। खासकर युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहे है। हालांकि, पुलिस इसे रोकने में प्रायसरत है। इसी कड़ी में आज गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक गांजा तस्कर के साथ गोपालगंज पुलिस ने 1.50 क्लिंटल गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के शीतल बरदाहा दलेया गांव में की। बता दे की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। वही इस दौरान एक खेत में छिपाकर रखें गए भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। एक ऑल्टो कार के साथ तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बूढी दलेया गांव निवासी दीनानाथ यादव का बेटा राम दयाल यादव के रूप में की गई है। फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही इस कार्रवाई के बारे में गोपालगंज SP स्वर्ण प्रभाग ने दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के QRT B व कुचायकोट थाने के पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करते छापेमारी की है। पुलिस और QRT B टीम ने करीब 1.50 क्विंटल गांजा बरामद करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। फिल्हाल पुलिस ने गिरफ्तार गांजा तस्कर से पूछताछ न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तस्कर से पूछताछ के आधार पर मामले का खुलासा किया जा रहा है कि कहां-कहां गांजा की तस्करी की जा रही है। वही इस दौरान SP ने लोगों से अपील की है कि तस्करी और हथियार संबंधी कोई भी जानकारी मिले तो पुलिस को सूचना दें।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed