February 8, 2025

पालीगंज की स्मिता कुमारी ने पास की बीपीएससी की परीक्षा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद के लिए चयनित, जानें क्या कहा

पालीगंज। हौसलेें बुलंद हो तो मंजिल दूर नहीं। ये कहना है 64वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता के बाद प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद के लिए चयनित स्मिता कुमारी का। खिरीमोड थाना क्षेत्र के मेरा गांव के योगेंद्र वर्मा की बेटी स्मिता कुमारी ने 64वीं बीपीएससी की परीक्षा पास की है। जिसका चयन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के पद के लिए हुआ है। स्मिता कुमारी की माता सुमित्रा देवी एक कुशल गृहणी है जिन्होंने बचपन से ही स्मिता को अच्छे संस्कार दिए। वहीं पिता योगेंद्र वर्मा हजारीबाग में खनन व भूतत्व विभाग में किरानी के पद पर कार्य करते थे।

इस दौरान स्मिता ने रांची के सेंट जेवियर कॉलेज से रसायनशास्त्र विषय से 2018 में स्नातक की परीक्षा पास की। उसके बाद वह 2019 से दिल्ली में रहकर तैयारी कर रही थी। लेकिन पिता का तबादला देवघर में होने के बाद वह 2020 में मां के पास चली आई। इसी बीच जून 2020 में उसने भूमि सुधार विभाग लखीसराय में अनुबंध के रूप में नौकरी कर ली। इसके बाद उसने बीपीएससी की परीक्षा दी और उसमें सफल हुई। उसका चयन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पद के लिए हुआ है।

You may have missed