डेढ़ साल पहले लापता हुई गायब महिला का पोखर में मिला कंकाल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/pond.jpg)
डुमरी (झारखंड)। डुमरी के चालमो गांव के एक पोखर में गुरुवार को मिला कंकाल डेढ़ साल पहले गायब हुई एक महिला का बताया जा रहा है। दबी जुबान से ग्रामीण चर्चा कर रहे हैं पर सामने आकर कोई जानकारी नहीं दे रहा है। इस मामले में ग्रामीण पुलिस की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं वहीं कुछ ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर इस मामले का खुलासा करने की मांग की है। इस मामले में डुमरी पुलिस ने चौकीदार के बयान पर अज्ञात महिला की हत्या में अज्ञात लोगों पर केस किया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
ज्ञात हो कि गुरुवार को चालमो के एक पोखर में मछली पकड़ रहे कुछ बच्चों को एक भरा हुआ बोरा दिखा। सूचना पर जब ग्रामीणों ने उस बोरे को बाहर निकाला तो उसमें एक कंकाल मिला। कंकाल के साथ मंगलसूत्र, साड़ी, महिला के सिर का बाल मिलने से स्पष्ट हो रहा था कि उक्त कंकाल किसी महिला का है। बताया जाता है कि कंकाल मिलने की खबर होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। कंकाल किसी महिला की होने की बात की पुष्टि होते ही मौके पर उपस्थित ग्रामीण आज से डेढ वर्ष पूर्व चालमो से गायब हुई एक महिला अंजू देवी से जोड़ कर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
बताया जाता है कि चालमो निवासी नागेश्वर गोस्वामी की पत्नी अंजू देवी आज से डेढ़ वर्ष पूर्व गायब हो गयी थी। इस संबंध में अंजू देवी के ससुर ने डुमरी थाना में अपनी पुत्रवधू के गायब होने का सनहा दर्ज करवाया था परंतु आज तक उसका कहीं पता नहीं चला। चर्चा ये भी है कि अंजू देवी के गायब होने से तीन माह पूर्व उसका पति चालमो की एक महिला के साथ भाग कर शादी कर लिया था। तब से वह घर नहीं आया है। अंजू देवी को एक पुत्र और एक पुत्री है।
बताया जाता है कि पति के बाहर चले जाने के बाद जब घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई तब अंजू देवी जीविकोपार्जन के लिए फेरी कर चूड़ी बेचने लगी थी। इसी दौरान वह गायब हो गयी थी। इधर, इस संबंध में झारखंड छात्र मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष चालमो निवासी सुबोध कुमार यादव ने थाना में आवेदन देकर कंकाल मिलने के मामले में तत्काल जांच पड़ताल कर मामले का उदभेदन करने की मांग की है। फिलहाल डुमरी पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजने की तैयारी में है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी राजू मुण्डा ने बताया कि फिलहाल ये कहना संभव नहीं है कि किसका कंकाल है। कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है।