BIHAR : समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) की पार्टी विस्तार को लेकर बैठक
बेगूसराय। समाजवादी जनता पार्टी (चंद्रशेखर) की बरौनी थर्मल पॉवर स्टेशन काली मंदिर के सामने स्थित ज्ञान भारती स्कूल के प्रांगण में पार्टी के विस्तार को लेकर बैठक की गई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक कुमार सिंह के साथ प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार, भूतपूर्व सरपंच शशिभूषण सिंह, समाजसेवी प्रियम रंजन व प्रदेश एवं जिला भर से आए महिलाएं, बुजुर्ग एवं युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरूआत युगदृष्टा जननायक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। उसके बाद पार्टी के विस्तार पर चर्चा हुई। जिसमें बरौनी थर्मल पॉवर स्टेशन के आसपास के गांववासियों के 1200 बीघा जमीन सरकार द्वारा जबरन अधिग्रहण करने के मुद्दे पर गंभीरतापूर्वक चर्चा हुई। साथ इस बात पर भी चिंता व्यक्त की गई कि बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय होने के उपरांत क्षेत्र के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। यहां जमीनी हकीकत युवाओं एवं जिलावासियों की बदहाली को दर्शाती है। यहां के लोग वर्तमान सरकार के मुखिया नीतीश कुमार की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं।