सिवान में जुआ खेलने के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या,पुलिस जुटी जांच में

सीवान।दीपावली के अवसर पर भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपराधियों ने विधि- व्यवस्था की धज्जियां उड़ा कर रख दी। एक तरफ जहां बेगूसराय में तीन लोगों की हत्या की खबर सामने आई। वही सिवान में भी अपराधियों ने अपराधियों ने हत्या के सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। सिवान में अपराधियों ने दीपावली की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के आकोपुर गांव की है। मृतक की पहचान आकोपुर गांव निवासी नामचीन शराब माफिया शंभू माझी के रूप में हुई।प्राप्त सूचना के अनुसार दीपावली की रात आकोपुर गांव में हीं कुछ लोग बैठकर जुआ खेल रहे थे।इसी दौरान किसी बात पर विवाद होने की स्थिति में दो लोग आपस में भिड़ गए। जिसके बाद बात इतनी बढ़ गयी कि एक व्यक्ति ने शंभू मांझी को गोली मार दिया।गोली लगने के बाद से शंभू माझी अचेत हो गया।जिसके बाद उसे आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं परिजन उसके शव को लेकर किसी निजी चिकित्सक के पास दिखाने चले गए।मिली जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में मृतक का फोटो लेने पर कुछ लोगों ने हंगामा भी किया।
फिलहाल पुलिस सदर अस्पताल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।वहीँ घटना के सूचना मिलते जी एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय एसडीएम संजीव कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामला को शांत कराया।