सिपारा और रामकृष्णा नगर,बेउर के कई इलाके जलमग्न,वर्षा का पानी में डूबा बच्चा,आक्रोशित नागरिको ने किया बाईपास रोड जाम।

फुलवारीशरीफ।(अजित कुमार)बारिश थमने के बाद भी पिछले दिनों हुई मुसलाधार बारिश से पटना के नन्द लाल छपड़ा बेउर ,सिपारा और राम कृष्ण नगर सहित आस पास के दर्जनों इलाके में बारिश का पानी नही निकासी कराये जाने से लोगों में गहरी नाराजगी का आलम है | बुद्धिजीवी कोलोनी में जल जमाव में एक दस साल का बच्चा नन्द किशोर डूब गया जिसे आनन फानन अस्पताल पहुँचाया गया | बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है | घटना के बाद बच्चे के पिता अनिल पासवान और माँ मंजू देवी रोते बिलखते अस्पताल गयी |

राम कृष्णा नगर के नंदलाल छपड़ा के सिपारा सत्तर फिट रोड के कई इलाके में जल जमाव से त्रस्त लोग सडक पर उतर कर बाईपास जाम कर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकली | सिपारा इलाके में जल जमाव से ट्रस्ट नागरिको ने पांच घंटे तक बाईपास सडक को जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया | जाम से बाईपास अनीसाबाद से लेकर जीरो माईल तक सैंकड़ो वहां घंटो जाम में फंसे रहे | जाम कर रहे लोगों को समझाने पहुंची स्थानीय पुलिस की लोगों ने एक नही सुनी | गयारह बजे से जाम बाईपास सडक को प्रशासनिक अधिकारीयो ने मान मनौव्वल के बाद शाम चार बजे के आस पास समाप्त किया गया | 70 फिट के पास बाईपास रोड घंटो जाम कर बुद्धिजीवी कौलनी, पकड़ी में जल जमाव की समस्या का समाधान की मांग को लेकर सीपीएम नेत्री सरिता पांडेय के नेतृत्व में स्थानीय निवासीयो ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया |यहाँ कल भी जाम किया गया था जिसके सांसद ओर विधायक ने आश्वासन दिया था कि पम्प से पानी निकला जाएगा लेकिन प्रशासन ने कोई सहयोग नहीं किया | मजबूरन पुनः बुधवार को भी लोगों ने जाम कर दिया | नन्द लाल छपड़ा में भी जल जमाव से त्रस्त लोग सडक पर उतर कर बाईपास जाम कर आक्रोशिपूर्ण प्रदर्शन किये |यहाँ तीन घंटे बाद किसी तरह प्रशासनिक अधिकारियो ने जाम समाप्त कराया और जल निकासी का जल्द प्रबंध किये जाने का आश्वासन दिया |बारिश रुकने के बावजूद सिपारा के सत्तर फिट रोड में आदर्श नगर , बुद्धिजीवी कोलोनी , एतवारपुर , विशुनपुर पकड़ी , न्यू विशुनपुर पकड़ी , महावीर नगर दशरथा आदि कई इलाके जल जमाव से ग्रस्त है जहाँ जल निकासी के लिए कोई प्रशानिक पहल नही होने से लोग आक्रोशित होकर सडक पर उतर पड़े |वहीँ राम कृष्णा नगर के जगनपूरा खेम्नीचक सहित शेखपुरा कछुआरा ढेलवा भूपतिपुर ब्रहमपुर सहित अन्य आस पास के इलाके बारिश के पानी में जलमग्न है | ब्रह्मपुर में बारिश का पानी निकासी के लिए जेसीबी से उड़ाही किया गया वही बारिश में गिरे तीन बिजली पोल को दुरुस्त कराया गया |बेउर के दशरथा , तेज प्रताप नगर , महावीर कोलोनी , मित्रमंडल कोलोनी ,हसनपूरा रोड सहित आस पास के इलाके जलमग्न हैं | यहाँ भी जल निकासी का कोई उपाय नही किये जाने से लोग नाराज हैं | हर वर्ष बरसात में इन इलाके के लोगों नारकीय जीवन गुजारने को मजबूर है।