सीतामढ़ी में शराबकांड के पीड़ित परिजनों से मिले विजय सिन्हा, बोले- मुआवजा न मिलने पर आंदोलन करेगी बीजेपी
सीतामढ़ी। सीतामढ़ी में जहरीली शराब से मौत मामले में भाजपा ने पीड़ित परिवार को मुआवजा, आश्रितों को रोजगार और दोषी पर कार्रवाई की मांग की है। अगर ये मांगें पूरी नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। बाजपट्टी में जहरीली शराब से मरने वालों के परिजनों से मिलने नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पहुंचे। उन्होंने एसपी को फोन पर थानाध्यक्ष को अविलंब हटाने, उनकी सम्पति की जांच कराने और मृतक के परिजन को मुआवजा के लिए आवश्यक प्रक्रिया करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन बंदी के बावजूद लोगों को शराब पिलाकर महिलाओं को विधवा और बच्चों को अनाथ बना रहे है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा सोनमनी टोल और नरहा कला किशोरी टोला के पांच मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। नरहा कला किशोरी टोला के मृतक महेश राय के परिजनों ने नेता प्रतिपक्ष को बताया कि थानाध्यक्ष के दबाव में बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव को जल्दबाजी में जला दिया गया। पहली बार में आधा अधूरा ही शव जला था। जिस कारण पूरे शव को जलाने के लिए दोबारा श्मशान में जाना पड़ा। परिजन सहित अधिकांश ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन के संरक्षण में दारू बनाई और बिक्री की जाती है। 5 की मौत के बाद से तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही। रविवार को दो जगहों से 474 बोतल नेपाली शराब, बाइक व ई-रिक्शा के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। धंधेबाजों में पुपरी थाना के चैनपुर निवासी अवधेश यादव और परिहार थाना के बराही गांव के मिथिला साह शामिल है। जो वासुदेवपुर व रसलपुर से पकड़ा गया।