January 9, 2025

भाजपा नेता विजय सिन्हा ने PMCH का किया निरीक्षण : डेगु मरीजों से मिलें, बोले- सरकार का मिशन 60 फेल

पटना। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल PMCH का आज बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधायकों की टीम के साथ भ्रमण किया व डेगु मरीजों का हाल-चाल जानने के बाद, जेनेरल वार्ड, इमरजेन्सी वार्डो में भी जाकर मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की। वही इस दौरन उनके साथ अरुण शंकर प्रसाद, डॉ. निक्की हेमब्रम, श्रेयसी सिंह, निशा सिंह, वीरेन्द्र कुमार और प्रणव कुमार सभी सदस्य विधान सभा शामिल थे। बता दे की सिन्हा के नेतृत्व में विधायकों की टीम ने पहले टाटा वार्ड का भ्रमण किया। जहाँ, औरंगाबाद, समस्तीपुर, जहानाबाद सहित अन्य जिलों के डेंगु के मरीज भर्त्ती थे। PMCH के उपाधीक्षक डॉ. राणा एन. के सिंह ने टीम को बताया कि डेंगु के कुल 25 बेड हैं, जिसमें 15 मरीज भर्त्ती है। कमरों की हालत ठीक नहीं थी और पूरी सीलन और पपड़ी से दीवालों में गदंगी के साफ-सफाई की आवश्यकता है। वही रविकान्त नाम के एक मरीज ने बताया कि कल खाना नहीं मिला था। सिन्हा ने इमरजेन्सी व अन्य वार्डो का भी भ्रमण किया। मानक के अनुरुप कही भी व्यवस्था नहीं दिखी। कमरों में मकडी जाल, गंदगी और अव्यवस्था को ठीक करने में अस्पताल प्रशासन लाचार है। रख-रखाव का जिम्मा शिवांगी नाम के कम्पनी को आउटसोर्सिग के द्वारा दिया गया है जो मात्र खानापूरी कर रहा है। भवन की मरम्मती और साज सज्जा की जिम्मेवारी बिहार मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन की है। परन्तु अस्पताल प्रशासन द्वारा बार-बार रिमाइन्डर के बावजूद इसे ठीक नहीं किया जा रहा है।

वही लोगो कहते है कि सभी आउटसोंर्सिग कम्पनी 50 प्रतिशत कमीशन पर काम कर रहे है। इसकी उच्चस्तरीय जाँच की जरुरत है। सिन्हा ने आगे कहा कि PMCH अस्पताल को वर्ल्ड क्लास बनाने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। यहाँ भर्त्ती मरीजों को खाना, दवा, नर्सिग और चिकित्सा सेवा में भी कोताही की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री स्वयं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव है जो मिशन 60 के तहत अस्पताल को कायाकल्प करने की बात करते थे। सब टॉय टॉय फिश हो गया। सिन्हा ने भ्रमण के दौरान देखा कि 3 दिन पूर्व जन्में बच्चे की बीमार माँ को बेड नही मिलने के कारण बरामदे में परिजन जमीन पर लेकर बैठे थें। बेड खाली रहने पर भी मरीजो के साथ सहयोगक भाव नही दिखा। मुख्यमंत्री के घर बख्तियारपुर में अपराधी के गोली से घायल वीर प्रसाद यादव से भी सिन्हा ने PMCH में मुलाकात की। उनके बेड के उपर लगा पंखा खराब रहने के कारण वे परेशान थे। वही इसे ठीक कराने हेतु सिन्हा ने उपाधीक्षक को कहा। सिन्हा ने PMCH की दुर्दशा के लिये सरकार को जिम्मेवार बताया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed