September 28, 2024

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, डीएम और एसपी के पास लिखित शिकायत दर्ज

पटना। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी उनके प्रतिनिधि रहे अमरेंद्र कुमार अमर को पाकिस्तान के नंबर से कॉल करके दी गई है। अमरेंद्र कुमार को आज सुबह 11:28 बजे फोन आया था। इसके बाद उन्होंने बेगूसराय के डीएम और एसपी को इसकी लिखित शिकायत की है। उन्होंने कहा कि ‘फोन करने वाले ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुझे गालियां दीं। फिर कहा कि तुम दोनों का हश्र बुरा होगा। अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। अमरेंद्र कुमार अमर 2019 से 2024 के चुनाव तक गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि रहे हैं। फिलहाल, वे बीजेपी के खगड़िया जिला प्रभारी हैं और भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल सदस्य भी हैं। अमरेंद्र कुमार अमर ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में उन्होंने कहा कि ’11:28 पर जब मैं कोर्ट जाने के लिए तैयार हो रहा था, तभी पाकिस्तान के +923276100973 इस नंबर से मेरे वॉट्सऐप पर कॉल आया। कॉल रिसीव करते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुझे गाली-गलौज करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी। मैंने तुरंत इसकी जानकारी वॉट्सऐप के माध्यम से बेगूसराय के एसपी और गिरिराज सिंह के सहयोगी को दी। नगर थाना में आवेदन दिया है। अमरेंद्र कुमार अमर ने पत्रकारों को बताया कि ‘मैं ज्यादातर ऐसे कॉल को अवॉइड करता हूं, लेकिन जल्दबाजी में हमने कॉल रिसीव कर लिया। कॉल उठाते ही सबसे पहले उसने मुझ से पूछा कि कहां हो, हमने पूछा कि तुम मुझे जानते हो कि किसको कॉल कर रहे हो। इस पर उसने गाली गलौज किया। फिर गिरिराज सिंह को गाली दी। उसने कहा कि अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। तुम लोगों का बुरा अंजाम होने वाला है। मैंने बेगूसराय के डीएम, एसपी और इंटेलिजेंस को इसकी सूचना दी है। हमें लगता है कि पाकिस्तान में बैठे किसी कॉलर ने ऐसा किया है। जिला प्रशासन और एनआईए से कॉल को ट्रेस करने की मांग कर रहे हैं। इससे यह पता चले कि उसकी क्या मंशा है। उस पर कार्रवाई हो। मुख्यालय डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि ‘केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह के प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने सूचना दी है कि उनके नंबर पर वॉट्सऐप कॉल आया, जो +92 नंबर से था। यह कहां से आया, कैसे आया, यह जांच का विषय है। उन्होंने शिकायत की है कि जान से मारने की धमकी दी गई है। नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा। वह नंबर किसका था, कहां से आया था, इसका भी खुलासा होगा। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आज कल बाहर के नंबरों से कॉल कर फ्रॉड ज्यादा चल रहा है। नंबर विदेश का रहता है, इसलिए स्थानीय पुलिस उसमें कुछ कर भी नहीं सकती है। करने का अधिकार भी सिर्फ इंटरपोल को है। गिरिराज सिंह के मामले में भी वरीय अधिकारी को सूचना भेजी जा रही है। नंबर विदेश का है तो उस पर कार्रवाई भी इंटरपोल ही करेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed